EN اردو
जाने फिर तुम से मुलाक़ात कभी हो कि न हो | शाही शायरी
jaane phir tum se mulaqat kabhi ho ki na ho

ग़ज़ल

जाने फिर तुम से मुलाक़ात कभी हो कि न हो

बीएस जैन जौहर

;

जाने फिर तुम से मुलाक़ात कभी हो कि न हो
खुल के दुख-दर्द की कुछ बात कभी हो कि न हो

फिर हुजूम-ए-ग़म-ओ-जज़बात कभी हो कि न हो
तुम से कहने को कोई बात कभी हो कि न हो

आज तो एक ही कश्ती में हैं मंजधार में हम
फिर ये मजबूरी-ए-हालात कभी हो कि न हो

अहद-ए-माज़ी के फ़साने ही सुना लें तुम को
इतनी ख़ामोश कोई रात कभी हो कि न हो

जो जलाता है मिरे ग़म के अँधेरों में चराग़
मेरे हाथों में वही हात कभी हो कि न हो