EN اردو
जाने क्या चेहरे की अब हालत हुई | शाही शायरी
jaane kya chehre ki ab haalat hui

ग़ज़ल

जाने क्या चेहरे की अब हालत हुई

मोहम्मद सिद्दीक़ साइब टोंकी

;

जाने क्या चेहरे की अब हालत हुई
आईना देखे हुए मुद्दत हुई

आँसुओं तक दिल ने पहुँचा दी ख़बर
राज़दारी बाइस-ए-शोहरत हुई

कर लिए रौशन वहीं दिल के चराग़
राह में हाइल जहाँ ज़ुल्मत हुई

जाम का क्या ज़िक्र टूटे साज़ तक
इक फ़क़ीह-ए-शहर से हुज्जत हुई

याद ने हर ज़ख़्म ताज़ा कर दिया
ख़ुद ख़लिश अपनी जगह लज़्ज़त हुई

हम रहे बेदार उन की याद में
उन को अपने ख़्वाब से निस्बत हुई

पूछता था कौन तेरे शहर में
पाँव की ज़ंजीर से इज़्ज़त हुई

देख कर उन की नवाज़िश बे-कराँ
आज 'साइब' अर्ज़ की हिम्मत हुई