EN اردو
जाने दो इन नग़्मों को आहंग-ए-शिकस्त-ए-साज़ न समझो | शाही शायरी
jaane do in naghmon ko aahang-e-shikast-e-saz na samjho

ग़ज़ल

जाने दो इन नग़्मों को आहंग-ए-शिकस्त-ए-साज़ न समझो

क़मर जमील

;

जाने दो इन नग़्मों को आहंग-ए-शिकस्त-ए-साज़ न समझो
दर्द-भरी आवाज़ तो सुन लो दर्द-भरी आवाज़ न समझो

जाओ बहारो जाओ जाओ वीरानों के पास न आओ
आलम-ए-शौक़-ए-आसूदा को हसरत का ग़म्माज़ न समझो

ज़ख़्म लगाना आता है इन फूलों से नाज़ुक लोगों को भी
बेहतर है इन फूल से नाज़ुक लोगों के अंदाज़ न समझो

ख़ामोशी के सहराओं में भटके हुए संगीत न जानो
तार-ए-नफ़स के नग़्मे हैं ये इन को मिरी आवाज़ न समझो