EN اردو
जान अपनी चली जाए हे जाए से कसू की | शाही शायरी
jaan apni chali jae he jae se kasu ki

ग़ज़ल

जान अपनी चली जाए हे जाए से कसू की

अब्दुल रहमान एहसान देहलवी

;

जान अपनी चली जाए हे जाए से कसू की
और जान में जान आए है आए से कसू की

वो आग लगी पान चबाए से कसू की
अब तक नहीं बुझती है बुझाए से कसू की

बुझने दे ज़रा आतिश-ए-दिल और न भड़का
मेहंदी न लगा यार लगाए से कसू की

क्या सोइए फिर ग़ुल है दर-ए-यार पे शायद
चौंका है वो ज़ंजीर हिलाए से कसू की

कह दो न उठाए वो मुझे पास से अपनी
जी बैठा ही जाता है उठाए से कसू की

जब मैं ने कहा आइए मन जाइए बोले
हम और भी रूठेंगे मनाए से कसू की

चुप्पी में जो कुछ बात की मैं ने तो ये बोले
हम तो नहीं दबने के दबाए से कसू की

यारो न चराग़ और न मैं शम्अ' हूँ लेकिन
हर शाम को जलता हूँ जलाए से कसू की

पाता नहीं घर उस का समझता ही नहीं है
इस बैत के मअनी भी बताए से कसू की

जब उस से कहा मेरी सिफ़ारिश में कसू ने
हासिल भी रुलाये से कुढ़ाए से कसू की

इक तअन से ये हँस के लगा कहने कि बे-शक
हम रोलते मोती हैं रुलाये से कसू की

कहता है कि 'एहसाँ' न कहेगा तो सुनेगा
मतला ये कहा मैं ने कहाये से कसू की