EN اردو
जाम लेते हैं न पीने को सुबू लेते हैं | शाही शायरी
jam lete hain na pine ko subu lete hain

ग़ज़ल

जाम लेते हैं न पीने को सुबू लेते हैं

मुनव्वर लखनवी

;

जाम लेते हैं न पीने को सुबू लेते हैं
हम मगर सरहद-ए-इदराक को छू लेते हैं

मय मयस्सर जो नहीं प्यास बुझाने के लिए
हम तो चलो मैं अब अपना ही लहू लेते हैं

मेरी बेगाना-रवी मुझ को बचा लेती है
इंतिक़ाम अपनी तरफ़ से तो अदू लेते हैं

तोड़ देते हैं उसे किस लिए फिर अहल-ए-जुनूँ
माँग कर ख़ुद ही तो ज़ंजीर-ए-गुलू लेते हैं

सिर्फ़ आँखों की तसल्ली के लिए है ये सैर
रंग लेते हैं न हम फूल से बू लेते हैं

टूट जाए न किसी ज़ख़्म का टाँका ऐ दोस्त
काम हम ज़ब्त से हंगाम-ए-रफ़ू लेते हैं

किया 'मुनव्वर' अभी बालीदगी-ए-शौक़ का ज़िक्र
किस क़दर वक़्त शजर बहर-ए-नुमू लेते हैं