EN اردو
इतना तो दोस्ती का सिला दीजिए मुझे | शाही शायरी
itna to dosti ka sila dijiye mujhe

ग़ज़ल

इतना तो दोस्ती का सिला दीजिए मुझे

अब्दुल हमीद अदम

;

इतना तो दोस्ती का सिला दीजिए मुझे
अपना समझ के ज़हर पिला दीजिए मुझे

उट्ठे न ता-कि आप की जानिब नज़र कोई
जितनी भी तोहमतें हैं लगा दीजिए मुझे

क्यूँ आप की ख़ुशी को मिरा ग़म करे उदास
इक तल्ख़ हादिसा हूँ भुला दीजिए मुझे

सिदक़-ओ-सफ़ा ने मुझ को किया है बहुत ख़राब
मक्र-ओ-रिया ज़रूर सिखा दीजिए मुझे

मैं आप के क़रीब ही होता हूँ हर घड़ी
मौक़ा कभी पड़े तो सदा दीजिए मुझे

हर चीज़ दस्तियाब है बाज़ार में 'अदम'
झूटी ख़ुशी ख़रीद के ला दीजिए मुझे