EN اردو
इसी ख़याल से दिल की रफ़ू-गरी नहीं की | शाही शायरी
isi KHayal se dil ki rafu-gari nahin ki

ग़ज़ल

इसी ख़याल से दिल की रफ़ू-गरी नहीं की

सय्यद काशिफ़ रज़ा

;

इसी ख़याल से दिल की रफ़ू-गरी नहीं की
वो जिस ने ज़ख़्म दिया उस ने मरयामी नहीं की

तिरा वजूद सरासर है मुल्तफ़ित तो फिर
तिरे गुरेज़ ने क्यूँ अब तलक कमी नहीं की

हुआ पड़ा है यूँही कल्बा-ए-नज़र तारीक
कि आज उस के सरापा ने रौशनी नहीं की

कहानियों में ही मिलते हैं कुछ निशाँ मेरे
गुज़ार दी है जो मैं ने वो ज़िंदगी नहीं की