EN اردو
इश्क़ शबनम नहीं शरारा है | शाही शायरी
ishq shabnam nahin sharara hai

ग़ज़ल

इश्क़ शबनम नहीं शरारा है

दर्शन सिंह

;

इश्क़ शबनम नहीं शरारा है
राज़ ये मुझ पे आश्कारा है

इक करम की निगाह कर दीजे
उम्र-भर का सितम गवारा है

रक़्स में हैं जो साग़र-ओ-मीना
किस की नज़रों का ये इशारा है

ऐसी मंज़िल पे आ गया हूँ दोस्त
तिरे ग़म का फ़क़त सहारा है

लौट आए हैं यार के दर से
वक़्त ने जब हमें पुकारा है

दिल न टूटे तो ज़र्रा-ए-नाचीज़
कीमिया है जो पारा पारा है

जाम-ए-रंगीं में उन का अक्स-ए-जमाल
या शफ़क़ में कोई सितारा है

नाव टकरा चुकी है तूफ़ाँ से
अपना मुर्शिद ही अब सहारा है

इश्क़ करना है मात खा जाना
उस में जीता हुआ भी हारा है

अपने 'दर्शन' पे इक निगाह-ए-करम
कि ग़म-ए-ज़िंदगी का मारा है