इश्क़ ने कर दिया क्या क्या सुख़न-आरा तिरे नाम
वो जो गाता था फ़लक पर वो सितारा तिरे नाम
उसी फ़य्याज़ी का साया है मिरे लफ़्ज़ों पर
जिस ने बख़्शा है समरक़ंद ओ बुख़ारा तिरे नाम
और मैं देता भी क्या अपने जुनूँ की क़ीमत
कर दिया मौसम-ए-गुल सारे का सारा तिरे नाम
चश्म-ए-गिर्यां की क़सम दीदा-ए-वीराँ की क़सम
वादी-ए-शौक़ का हर एक नज़ारा तिरे नाम
जितने नुक़सान थे सब ख़ुद ही उठाए हैं 'ज़िया'
मैं ने रक्खा ही नहीं कोई ख़सारा तिरे नाम
ग़ज़ल
इश्क़ ने कर दिया क्या क्या सुख़न-आरा तिरे नाम
ज़िया फ़ारूक़ी