EN اردو
इश्क़ की कोई तफ़्सीर थी ही नहीं | शाही शायरी
ishq ki koi tafsir thi hi nahin

ग़ज़ल

इश्क़ की कोई तफ़्सीर थी ही नहीं

नादिया अंबर लोधी

;

इश्क़ की कोई तफ़्सीर थी ही नहीं
वास्ते मेरे तक़दीर थी ही नहीं

किस लिए हो के मजबूर तुम आए हो
बीच दोनों के ज़ंजीर थी ही नहीं

आलम-ए-रंग-ओ-बू को सजाया गया
इस तमाशे में तक़्सीर थी ही नहीं

तेरे दर्शन को आँखें तरसती रहीं
ख़ाना-ए-दिल में तस्वीर थी ही नहीं

उस को 'अम्बर' घसीटा गया था यूँही
राँझे के वास्ते हीर थी ही नहीं