EN اردو
इश्क़ के ग़म-गुसार हैं हम लोग | शाही शायरी
ishq ke gham-gusar hain hum log

ग़ज़ल

इश्क़ के ग़म-गुसार हैं हम लोग

शकेब जलाली

;

इश्क़ के ग़म-गुसार हैं हम लोग
हुस्न के राज़दार हैं हम लोग

दस्त-ए-क़ुदरत को नाज़ है हम पर
वक़्त के शाहकार हैं हम लोग

हम से क़ाएम है गुलिस्ताँ का भरम
आबरू-ए-बहार हैं हम लोग

मंज़िलें हैं हमारे क़दमों में
हासिल-ए-रह-गुज़ार हैं हम लोग

हम से तंज़ीम है ज़माने की
मेहवर-ए-रोज़गार हैं हम लोग

हम जो चाहेंगे अब वही होगा
साहिब-ए-इख़्तियार हैं हम लोग

हम से रौशन है काएनात 'शकेब'
अस्ल-ए-लैल-ओ-नहार हैं हम लोग