इस से पहले कि मुझे वक़्त अलाहिदा रख दे
मेरे होंटों पे मिरे नाम का बोसा रख दे
हल्क़ से अब तो उतरता नहीं अश्कों का नमक
अब किसी और की गर्दन पे ये दुनिया रख दे
रौशनी अपनी शबाहत ही भुला दे न कहीं
अपने सूरज के सिरहाने मिरा साया रख दे
तू कहाँ ले के फिरेगी मिरी तक़दीर का बोझ
मेरी पलकों पे शब-ए-हिज्र ये तारा रख दे
मुझ से ले ले मिरे क़िस्तों पे ख़रीदे हुए दिन
मेरे लम्हे में मिरा सारा ज़माना रख दे
हम जो चलते हैं तो ख़ुद बनता चला जाता है
लाख मिट्टी में छुपा कर कोई रस्ता रख दे
हम को आज़ादी मिली भी तो कुछ ऐसे 'नासिक'
जैसे कमरे से कोई सेहन में पिंजरा रख दे
ग़ज़ल
इस से पहले कि मुझे वक़्त अलाहिदा रख दे
निसार नासिक