इस समुंदर पे इक इल्ज़ाम ही धर जाना है
पास साहिल के मुझे प्यास से मर जाना है
क्यूँ दिखाते हो शिकस्ता से पुराने रस्ते
मुझ को तो इक नए सपनों के नगर जाना है
आख़िरी मोड़ पे पहुँची है कहानी लेकिन
ढल गई रात चलो लूट के घर जाना है
बीच में लफ़्ज़ थे तर्सील की नाकामी थी
मैं ने उस को मुझे उस ने भी दिगर जाना है
इतनी आसान नहीं शाएरी 'आदिल'-साहब
लफ़्ज़-ओ-मअनी के समुंदर में उतर जाना है
ग़ज़ल
इस समुंदर पे इक इल्ज़ाम ही धर जाना है
रज़्ज़ाक़ अादिल