EN اردو
इस अदा से मुझे सलाम किया | शाही शायरी
is ada se mujhe salam kiya

ग़ज़ल

इस अदा से मुझे सलाम किया

आसिफ़ुद्दौला

;

इस अदा से मुझे सलाम किया
एक ही आन में ग़ुलाम किया

ले गया नंग-ओ-नाम अब मुझ से
इश्क़ ने आख़िर अपना काम किया

यारो उस गुल-बदन के तईं हम ने
कल सबा से यही पयाम किया

हम से मिलते रहा करो प्यारे
चाह में गरचे अपना नाम किया

क़िस्सा-ए-जाँ-गुदाज़ ऐ 'आसिफ़'
थोड़ी सी बात में तमाम किया