इक तमन्ना कि सहर से कहीं खो जाती है
शब को आ कर मिरे आग़ोश में सो जाती है
ये निगाहों के अंधेरे नहीं छटने पाते
सुब्ह का ज़िक्र नहीं सुब्ह तो हो जाती है
रिश्ता-ए-जाँ को सँभाले हूँ कि अक्सर तिरी याद
इस में दो-चार गुहर आ के पिरो जाती है
दिल की तौफ़ीक़ से मिलता है सुराग़-ए-मंज़िल
आँख तो सिर्फ़ तमाशों ही में खो जाती है
कब मुझे दावा-ए-इस्मत है मगर याद उस की
जब भी आ जाती है दामन मिरा धो जाती है
नाख़ुदा चारा-ए-तूफ़ाँ करे कोई वर्ना
अब कोई मौज सफ़ीने को डुबो जाती है
कर चुका जश्न-ए-बहाराँ से मैं तौबा 'हक़्क़ी'
फ़स्ल-ए-गुल आ के मिरी जान को रो जाती है
ग़ज़ल
इक तमन्ना कि सहर से कहीं खो जाती है
शानुल हक़ हक़्क़ी