EN اردو
इक नया कर्ब मिरे दिल में जनम लेता है | शाही शायरी
ek naya karb mere dil mein janam leta hai

ग़ज़ल

इक नया कर्ब मिरे दिल में जनम लेता है

हफ़ीज़ ताईब

;

इक नया कर्ब मिरे दिल में जनम लेता है
क़ाफ़िला दर्द का कुछ देर जो दम लेता है

रंग पाता है मिरे ख़ून-ए-जिगर से गुल-ए-शे'र
सब्ज़ा-ए-फ़िक्र मिरी आँख से नम लेता है

आबरू हक़्क़-ओ-सदाक़त की बढ़ा देता है
जब भी सुक़रात कोई साग़र-ए-सम लेता है

रात के साए में शबनम के गुहर ढलते हैं
रात की कोख से ख़ुर्शीद जनम लेता है

ज़ेहन बे-नाम धुँदलकों में भटक जाता है
आज फ़नकार जो हाथों में क़लम लेता है

जिस को हो दौलत-ए-एहसास मयस्सर 'ताइब'
चैन वो कार-गह-ए-ज़ीस्त में कम लेता है