इक लौ थी मिरे ख़ून में तहलील तो ये थी
इक बर्क़ सी रौ थी मिरी क़िंदील तो ये थी
तेरे रुख़-ए-ख़ामोश से मेरी रग-ए-जाँ तक
जो काम किया आँख ने तर्सील तो ये थी
बनना था तो बनता न फ़रिश्ता न ख़ुदा मैं
इंसान ही बनता मिरी तकमील तो ये थी
साँपों के तसल्लुत में थे चिड़ियों के बसेरे
मफ़्तूह घराने! तिरी तमसील तो ये थी
टीले का खंडर सदियों की तारीख़ लिए था
इजमाल बताता था कि तफ़्सील तो ये थी
वो जानता था सज्दा फ़क़त तुझ को रवा है
पल्टा न फिर इस हुक्म से तामील तो ये थी
इक ख़्वाब धुँदलकों में बिखरता हुआ 'कौसर'
आख़िर रुख़-ए-ताबीर की तश्कील तो ये थी
ग़ज़ल
इक लौ थी मिरे ख़ून में तहलील तो ये थी
इक़बाल कौसर