EN اردو
इक लम्हा भी गुज़ारूँ भला क्यूँ किसी के साथ | शाही शायरी
ek lamha bhi guzarun bhala kyun kisi ke sath

ग़ज़ल

इक लम्हा भी गुज़ारूँ भला क्यूँ किसी के साथ

बशीर महताब

;

इक लम्हा भी गुज़ारूँ भला क्यूँ किसी के साथ
गुज़रे तमाम उम्र मिरी आप ही के साथ

जब हाथ दोस्ती का बढ़ाया ख़ुशी के साथ
उस ने मुझे क़ुबूल किया ख़ुश-दिली के साथ

दिल से किया है याद उसे मैं ने जब कभी
इज़हार-ए-हिज्र करती हैं आँखें नमी के साथ

इक बार मेरे यार ने ऐसा किया मज़ाक़
अल्लाह रे न हो कभी ऐसा किसी के साथ

इस तरह मुंसलिक हुआ उर्दू ज़बान से
मिलता हूँ अब सभी से बड़ी आजिज़ी के साथ

बाक़ी रही है दिल में ये हसरत तमाम उम्र
'महताब' का दयार हो उस की गली के साथ