EN اردو
इक दिल की ख़ातिर इतने तो फ़ित्ने कभी न थे | शाही शायरी
ek dil ki KHatir itne to fitne kabhi na the

ग़ज़ल

इक दिल की ख़ातिर इतने तो फ़ित्ने कभी न थे

फ़राज़ सुल्तानपूरी

;

इक दिल की ख़ातिर इतने तो फ़ित्ने कभी न थे
होते हर इक क़दम पे ये धोके कभी न थे

फूलों की ताज़गी में उदासी है शाम की
साए ग़मों के इतने तो गहरे कभी न थे

बाद-ए-सबा से पूछिए आख़िर है बात क्या
चेहरे गुलों के इस क़दर उतरे कभी न थे

दामन में हर सहर के जो मंज़र है शाम का
नक़्शे जहाँ के ऐसे तो देखे कभी न थे

अपनी तरफ़ भी देखा तो हाएल वो हो गए
आँखों में बन के ख़्वाब जो उतरे कभी न थे