EN اردو
इक दर्द सा पहलू में मचलता है सर-ए-शाम | शाही शायरी
ek dard sa pahlu mein machalta hai sar-e-sham

ग़ज़ल

इक दर्द सा पहलू में मचलता है सर-ए-शाम

हफ़ीज़ ताईब

;

इक दर्द सा पहलू में मचलता है सर-ए-शाम
जब चाँद झरोके में निकलता है सर-ए-शाम

बे-नाम सी इक आग दहक उठती है दिल में
महताब जो ठंडक सी उगलता है सर-ए-शाम

कुछ देर शफ़क़ फूलती है जैसे उफ़ुक़ पर
ऐसे ही मिरा हाल सँभलता है सर-ए-शाम

ये दिल है मिरा या किसी कुटिया का दिया है
बुझता है दम-ए-सुब्ह तो जलता है सर-ए-शाम

बनता है वो इक चेहरा कभी गुल कभी शोला
साँचे में ख़यालों के जो ढलता है सर-ए-शाम

छट जाती है आलाम-ए-ज़माना की सियाही
जब दौर तिरी याद का चलता है सर-ए-शाम

मैं दूर बहुत दूर पहुँच जाता हूँ 'ताइब'
रुख़ सोच का धारा जो बदलता है सर-ए-शाम