इक बार अपना ज़र्फ़-ए-नज़र देख लीजिए
फिर चाहे जिस के ऐब-ओ-हुनर देख लीजिए
क्या जाने किस मक़ाम पे किस शय की हो तलब
चलने से पहले ज़ाद-ए-सफ़र देख लीजिए
हो जाएगा ख़ुद आप को एहसास बे-रुख़ी
गर आप मेरा ज़ख़्म-ए-जिगर देख लीजिए
सब की तरफ़ है आप की चश्म-ए-नवाज़िशात
काश एक बार आप इधर देख लीजिए
तारे मैं तोड़ लाऊँगा आकाश से मगर
शफ़क़त से आप बाज़ू-ओ-पर देख लीजिए
जम्हूरियत का दर्स अगर चाहते हैं आप
कोई भी साया-दार शजर देख लीजिए
हो जाएगी हक़ीक़त-ए-शम्स-ओ-क़मर अयाँ
उन को निगाह भर के अगर देख लीजिए
ये बर्क़-ए-हादिसात भी क्या ज़ुल्म ढाएगी
उठने लगे गुलों से शरर देख लीजिए
'आजिज़' चली हैं ऐसी तअ'स्सुब की आँधियाँ
उजड़े हुए नगर के नगर देख लीजिए
ग़ज़ल
इक बार अपना ज़र्फ़-ए-नज़र देख लीजिए
आजिज़ मातवी