EN اردو
इब्न-ए-आदम बरसर पैकार है | शाही शायरी
ibn-e-adam barsar paikar hai

ग़ज़ल

इब्न-ए-आदम बरसर पैकार है

अहमद अली बर्क़ी आज़मी

;

इब्न-ए-आदम बरसर पैकार है
गर्म ज़ुल्म-ओ-जौर का बाज़ार है

दनदनाते फिर रहे हैं शर-पसंद
कौन आख़िर इस का ज़िम्मेदार है

बो रहा है बुग़्ज़ व नफ़रत के वो बीज
जिस की अपनी ज़ेहनियत बीमार है

है अज़ीज़ अपना उसे शख़्सी मफ़ाद
मस्लहत-बीं आज का फ़नकार है

ख़ून-ए-इंसाँ की तिजारत के लिए
जिस को अपना फ़ाएदा दरकार है

करता है बरहम निज़ाम ज़िंदगी
सिर्फ़ माल-ओ-ज़र से उस को प्यार है

देख कर चलिए ज़रा दाम-ए-फ़रेब
वो शिकारी दरपै-ए-आज़ार है

रखिए गिर्द-ओ-पेश पर अपने नज़र
गुल के पहलू में वह देखें ख़ार है

जिस की नज़रों में बराबर हों सभी
मुल्क-ओ-मिल्लत का वही मे'मार है

हक़ ने दी है आप को वह अक़्ल-ए-कुल
जो मोहब्बत की अलम-बरदार है

आओ मिल-जुल कर उसे हम तय करें
ज़िंदगी का जो सफ़र दुश्वार है

भाई चारे की फ़ज़ा क़ाएम करें
आप का 'बर्क़ी' यही ग़म-ख़्वार है