हूँ मैं भी शो'बदा कोई दुनिया के सामने
हैरान हो रही है मुझे पा के सामने
ज़र्रे ने आज अपनी हक़ीक़त को पा लिया
ज़र्रा न सर-निगूँ हुआ सहरा के सामने
उकसा रही है कोई ख़लिश देर से मुझे
रख दिल सा फूल ख़ार-ए-तमन्ना के सामने
ख़ल्वत में कर रहा था गुनाहों का ए'तिराफ़
होंटों को वा न कर सका दुनिया के सामने
'आसिफ़' तमाम मरहले आसान हो गए
ठहरी न इक चटान भी दरिया के सामने
ग़ज़ल
हूँ मैं भी शो'बदा कोई दुनिया के सामने
एजाज़ अासिफ़