EN اردو
हुस्न की रीतें इश्क़ की रस्में छोटे बच्चे क्या जानें | शाही शायरी
husn ki riten ishq ki rasMein chhoTe bachche kya jaanen

ग़ज़ल

हुस्न की रीतें इश्क़ की रस्में छोटे बच्चे क्या जानें

एजाज़ अहमद एजाज़

;

हुस्न की रीतें इश्क़ की रस्में छोटे बच्चे क्या जानें
शोख़ अदाएँ मुबहम बातें छोटे बच्चे क्या जानें

सैर हुए तो हँस लेते हैं भूक लगी तो रोते हैं
सुब्ह-ए-बहाराँ भीगी रातें छोटे बच्चे क्या जानें

कोह समुंदर सहरा जंगल ख़ूब समझ लेते हैं लेकिन
कैसी ज़ालिम हैं ये ख़लाएँ छोटे बच्चे क्या जानें

सच्चाई है इन का मज़हब अपनी ख़ता भी कह लेते हैं
झूट ग़बन धोके की राहें छोटे बच्चे क्या जानें

परियों के अफ़्साने सुन कर शहज़ादे बन बैठ गए
तल्ख़ हक़ाएक़ वक़्त की शक्लें छोटे बच्चे क्या जानें

लोरी से 'एजाज़' वो अक्सर अपना जी बहलाते हैं
गीत ग़ज़ल क़ितए' और नज़्में छोटे बच्चे क्या जानें