हुस्न-ए-तदबीर का मो'जिज़ा देखिए
काम हिम्मत से ले कर ज़रा देखिए
आप और हम से इज़हार-ए-लुत्फ़-ओ-करम
आइना देखिए आइना देखिए
आशियाने की बुनियाद रक्खेगा फिर
पहले बाग़-ए-जहाँ की हवा देखिए
आग से खेलने को पतंगा बढ़ा
हैसियत देखिए हौसला देखिए
जब कहा है तो जल्वा दिखाएँगे वो
साँस जब तक चले रास्ता देखिए
कुछ इधर भी हैं उम्मीद-वार-ए-करम
मेहरबाँ इस तरफ़ भी ज़रा देखिए
जुर्म-ए-ज़िक्र-ए-वफ़ा पर वो कहने लगा
जा के अंजाम-ए-अहल-ए-वफ़ा देखिए
ग़ज़ल
हुस्न-ए-तदबीर का मो'जिज़ा देखिए
जुर्म मुहम्मदाबादी