हुदूद-ए-क़र्या-ए-वहम-ओ-गुमाँ में कोई नहीं
मिरे अलावा मिरे कारवाँ में कोई नहीं
चराग़ जलते हैं क्यूँ रात-भर मिरे दिल में
बहुत दिनों से अगर इस मकाँ में कोई नहीं
है मेरी फ़त्ह-ओ-हज़ीमत का क्यूँ असर उस पर
शरीक अगर मिरे सूद-ओ-ज़ियाँ में कोई नहीं
ठहर सके जो मिरे सामने घड़ी-दो-घड़ी
वो शहसवार सफ़-ए-दुश्मनाँ में कोई नहीं
भटक रहा हूँ हुजूम-ए-नुजूम में तन्हा
कि मुझ सा और किसी कहकशाँ में कोई नहीं
अजीब एक मसर्रत से आश्ना हैं वो
असीर-ए-ग़म तिरे आशुफ़्तगाँ में कोई नहीं
मिली हो जिस को विरासत में उम्र-भर 'साजिद'
वो ख़ुश-नसीब किसी ख़ाक-दाँ में कोई नहीं
ग़ज़ल
हुदूद-ए-क़र्या-ए-वहम-ओ-गुमाँ में कोई नहीं
ग़ुलाम हुसैन साजिद