EN اردو
हिरास फैल गया है ज़मीन-दानों में | शाही शायरी
hiras phail gaya hai zamin-danon mein

ग़ज़ल

हिरास फैल गया है ज़मीन-दानों में

साक़ी फ़ारुक़ी

;

हिरास फैल गया है ज़मीन-दानों में
क़यामतें नज़र आती हैं आसमानों में

न जाने किस की नज़र लग गई इन आँखों पर
जो ख़्वाब देखती थीं ख़ौफ़ के ज़मानों में

यहाँ ख़याल के सोतों से ख़ून फूटेगा
सराब के लिए जंगें हैं सारबानों में

ये कौन हैं कि ख़ुदा की लगाम थामे हुए
पड़े हुए हैं क़नाअत के शामियानों में

मैं अपने शहर से मायूस हो के लौट आया
पुराने सोग बसे थे नए मकानों में