EN اردو
हर्फ़ लफ़्ज़ों की तरफ़ लफ़्ज़ मआ'नी की तरफ़ | शाही शायरी
harf lafzon ki taraf lafz maani ki taraf

ग़ज़ल

हर्फ़ लफ़्ज़ों की तरफ़ लफ़्ज़ मआ'नी की तरफ़

अभिषेक शुक्ला

;

हर्फ़ लफ़्ज़ों की तरफ़ लफ़्ज़ मआ'नी की तरफ़
लौट आए सभी किरदार कहानी की तरफ़

उस से कहना कि धुआँ देखने के लाएक़ होगा
आग पहने हुए जाउँगा मैं पानी की तरफ़

पहले मिसरे में तुझे सोच लिया हो जिस ने
जाना पड़ता है उसे मिस्रा-ए-सानी की तरफ़

दिल वो दरिया है मिरे सीना-ए-ख़ाली में कि अब
ध्यान जाता ही नहीं जिस कि रवानी की तरफ़