EN اردو
हर तरफ़ है फ़ुसूँ मोहब्बत का | शाही शायरी
har taraf hai fusun mohabbat ka

ग़ज़ल

हर तरफ़ है फ़ुसूँ मोहब्बत का

अासिफ़ शफ़ी

;

हर तरफ़ है फ़ुसूँ मोहब्बत का
गीत मैं भी सुनूँ मोहब्बत का

ये जो शो'ले हैं मेरी आँखों में
है ये सोज़-ए-दरूँ मोहब्बत का

तुम ये कहते हो मैं रहूँ ज़िंदा
और दुख भी सहूँ मोहब्बत का

सोचता हूँ कि अब तुम्हारे बग़ैर
लफ़्ज़ कैसे लिखूँ मोहब्बत का

आज दुनिया ने जीत ली बाज़ी
आज सर है निगूँ मोहब्बत का