EN اردو
हर किसी का हर किसी से राब्ता टूटा हुआ | शाही शायरी
har kisi ka har kisi se rabta TuTa hua

ग़ज़ल

हर किसी का हर किसी से राब्ता टूटा हुआ

आफ़ताब इक़बाल शमीम

;

हर किसी का हर किसी से राब्ता टूटा हुआ
आँख से मंज़र ख़बर से वाक़िआ' टूटा हुआ

क्यूँ ये हम-सूरत रवाँ हैं मुख़्तलिफ़ अतराफ़ में
है कहीं से क़ाफ़िले का सिलसिला टूटा हुआ

वाए मजबूरी कि अपना मस्ख़ चेहरा देखिए
सामने रक्खा गया है आइना टूटा हुआ

ख़ुद-ब-ख़ुद बदले तो बदले ये ज़मीं इस के सिवा
क्या बशारत दे हमारा हौसला टूटा हुआ

ख़्वाब के आगे शिकस्त-ए-ख़्वाब का था सामना
ये सफ़र था मरहला-दर-मरहला टूटा हुआ

कुछ तग़ाफ़ुल भी ख़बरदारी में शामिल कीजिए
वर्ना कर डालेगा पागल वाहिमा टूटा हुआ