EN اردو
हर कड़े वक़्त पे आईना दिखाया है मुझे | शाही शायरी
har kaDe waqt pe aaina dikhaya hai mujhe

ग़ज़ल

हर कड़े वक़्त पे आईना दिखाया है मुझे

मुग़ीसुद्दीन फ़रीदी

;

हर कड़े वक़्त पे आईना दिखाया है मुझे
ज़िंदगी तू ने बड़े प्यार से बरता है मुझे

बढ़ के चूमे हैं ग़म-ए-इश्क़ ने भी मेरे क़दम
ग़म-ए-दौराँ ने भी आँखों पे बिठाया है मुझे

राह-ए-पुर-पेच पे है ज़ुल्फ़-ए-रसा का धोका
दश्त-ए-आग़ोश-ए-तमन्ना नज़र आया है मुझे

अपने ग़म-ख़्वार के अश्कों को तका करता हूँ
गर्दिश-ए-वक़्त ने पलकों पे सजाया है मुझे

अब किसी दर्द का शिकवा न किसी ग़म का गिला
मेरी हस्ती ने बड़ी देर में पाया है मुझे

मैं ग़म-ए-दहर की चादर में छुपा बैठा था
रात भर आ के तिरी याद ने ढूँडा है मुझे