EN اردو
हर इक फ़ैसला उस ने बेहतर किया | शाही शायरी
har ek faisla usne behtar kiya

ग़ज़ल

हर इक फ़ैसला उस ने बेहतर किया

ख़ालिद महमूद

;

हर इक फ़ैसला उस ने बेहतर किया
मुझे आँख दी तुम को मंज़र किया

दिल-ए-ख़ूँ-चकीदा मुनव्वर किया
तो आँखों का सहरा समुंदर किया

लकीरों को रौशन सितारे दिए
सितारों को अपना मुक़द्दर किया

वहीं डूबने का यक़ीं आ गया
जहाँ उस ने हम को शनावर किया

उजाला नफ़ी है जब उस ने कहा
अँधेरे में थे हम ने बावर किया