हर गुल से हर ख़ार से उलझा रहता है
दिल है अपने यार से उलझा रहता है
फूल ख़फ़ा रहते हैं अपनी शाख़ों से
दर अपनी दीवार से उलझा रहता है
मेरी जवानी का साथी मिरा आईना
चाँदी के हर तार से उलझा रहता है
जाने मेरा शाइ'र बेटा क्यूँ अक्सर
दादा की तलवार से उलझा रहता है
लोग तो आख़िर लोग हैं उन से क्या शिकवा
ईसा क्यूँ बीमार से उलझा रहता है
मूरत बनती टूटती बनती रहती है
फ़न अपने फ़नकार से उलझा रहता है

ग़ज़ल
हर गुल से हर ख़ार से उलझा रहता है
सईद अहमद अख़्तर