हर घड़ी मत रूठ उस से फेर पल में मिल न जा
गर भला मानस है उस कूचे में तू ऐ दिल न जा
अव्वल-ए-इश्क़ उन बुतों का लुत्फ़ है दाम-ए-फ़रेब
उस की मेहर-ओ-दिलबरी पर ऐ दिल-ए-माइल न जा
तेग़-ए-कीं से ख़ाक-ओ-ख़ूँ में कर लिया हाए मुझे
रक़्स-ए-बिस्मिल का तमाशा देख ऐ क़ातिल न जा
हम-सरी का उस क़द-ए-मौज़ूँ से तू दावा न कर
अपनी हद से बाहर ऐ शमशाद-ए-पादर-गिल न जा
इश्क़ के कू में कि है जा-ए-मलामत बे-ख़बर
आना फिर वाँ से सलामत है बहुत मुश्किल न जा
ज़ाहिदा रिंदों की गुस्ताख़ी को ख़ातिर में न ला
हम से दीवानों की बातों पर तू ऐ आक़िल न जा
हाथ मलता ही रहा 'हसरत' दिल उस को दे के हैफ़
हाथ से ऐसी तरह या-रब किसी का दिल न जा
ग़ज़ल
हर घड़ी मत रूठ उस से फेर पल में मिल न जा
हसरत अज़ीमाबादी