EN اردو
हर घड़ी हर लम्हा उठते पत्थरों के साथ मैं | शाही शायरी
har ghaDi har lamha uThte pattharon ke sath main

ग़ज़ल

हर घड़ी हर लम्हा उठते पत्थरों के साथ मैं

नोमान इमाम

;

हर घड़ी हर लम्हा उठते पत्थरों के साथ मैं
टूटे टूटे कितने शीशों के घरों के साथ मैं

आँधियों के दोश पर शमएँ जलाता रोज़ ओ शब
क़हर में बिफरी हवा के लश्करों के साथ मैं

सब्ज़ा-ज़ारों की तमन्ना मुझ में सरगर्म-ए-सफ़र सफ़र
चिलचिलाती धूप के नामा-बरों के साथ मैं

रफ़्ता रफ़्ता शाम के ना-मेहरबाँ सैलाब में
डूबता सा उजले उजले से परों के साथ मैं

मैं भटकती उम्मतों का एक दर्द-ए-मुश्तरक
हर ज़माने में रहा पैग़म्बरों के साथ मैं

दायरा-दर-दायरा चारों तरफ़ बिखरा हुआ
एक समुंदर में सदा के कंकरों के साथ मैं

तू न जाने किन अंधेरों में छुपी बैठी हुई
रास्ता चुनता हुआ कितने डरों के साथ मैं