EN اردو
हर एक बात न क्यूँ ज़हर सी हमारी लगे | शाही शायरी
har ek baat na kyun zahr si hamari lage

ग़ज़ल

हर एक बात न क्यूँ ज़हर सी हमारी लगे

अहमद फ़राज़

;

हर एक बात न क्यूँ ज़हर सी हमारी लगे
कि हम को दस्त-ए-ज़माना से ज़ख़्म कारी लगे

उदासियाँ हों मुसलसल तो दिल नहीं रोता
कभी कभी हो तो ये कैफ़ियत भी प्यारी लगे

ब-ज़ाहिर एक ही शब है फ़िराक़-ए-यार मगर
कोई गुज़ारने बैठे तो उम्र सारी लगे

इलाज इस दिल-ए-दर्द-आश्ना का क्या कीजे
कि तीर बन के जिसे हर्फ़-ए-ग़म-गुसारी लगे

हमारे पास भी बैठो बस इतना चाहते हैं
हमारे साथ तबीअत अगर तुम्हारी लगे

'फ़राज़' तेरे जुनूँ का ख़याल है वर्ना
ये क्या ज़रूर वो सूरत सभी को प्यारी लगे