EN اردو
हर दर्द के हर ग़म के तलबगार हमीं हैं | शाही शायरी
har dard ke har gham ke talabgar hamin hain

ग़ज़ल

हर दर्द के हर ग़म के तलबगार हमीं हैं

मुमताज़ मीरज़ा

;

हर दर्द के हर ग़म के तलबगार हमीं हैं
इस जिंस-ए-गिरामी के ख़रीदार हमीं हैं

दुनिया में जफ़ाओं के सज़ा-वार हमीं हैं
'मुमताज़' ब-हर-हाल गुनाहगार हमीं हैं

जो इश्क़ में गुज़री है सो गुज़री है हमीं पर
आवारा-ओ-रूस्वा सर-ए-बाज़ार हमीं हैं

अब कौन करे रोज़ नई उन से शिकायत
अच्छा चलो तस्लीम जफ़ा-कार हमीं हैं

'मुमताज़' जो नाज़ाँ हैं बहुत तिश्ना-लबी पर
कह दे कोई साक़ी से वो मय-ख़्वार हमीं हैं