EN اردو
हर-चंद दूर दूर वो हुस्न-ओ-जमाल है | शाही शायरी
har-chand dur dur wo husn-o-jamal hai

ग़ज़ल

हर-चंद दूर दूर वो हुस्न-ओ-जमाल है

हामिद इलाहाबादी

;

हर-चंद दूर दूर वो हुस्न-ओ-जमाल है
ऐ वुसअ'त-ए-निगाह तिरा क्या ख़याल है

दुनिया-ए-आब-ओ-गिल में मसर्रत की आरज़ू
ऐसी है जैसे आप का पाना मुहाल है

लो सुब्ह-ए-इंक़लाब का भी आसरा गया
अब कारोबार-ए-ज़ीस्त तिरा क्या ख़याल है

वीरानी-ए-हयात को फिर तूल दीजिए
ये मेरी ज़िंदगी का मुक़द्दम सवाल है

दुनिया ने उस को जान के जाना नहीं अभी
'हामिद' जो एक शाइ'र-ए-सद-ख़स्ता-हाल है