EN اردو
हँसी में टाल तो देता हूँ अक्सर | शाही शायरी
hansi mein Tal to deta hun aksar

ग़ज़ल

हँसी में टाल तो देता हूँ अक्सर

अंजुम ख़याली

;

हँसी में टाल तो देता हूँ अक्सर
मगर मैं ख़ुश नहीं बर्बाद हो कर

कोई मरता नहीं ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ से
ज़रा सा दाग़ पड़ जाता है दिल पर

लिखी है रेग-ए-साहिल पर जो मैं ने
वो चिट्ठी पढ़ नहीं सकता समुंदर

जहाँ हम हैं वहाँ सब दाएरे हैं
किसी का कोई मरकज़ है न मेहवर

मुझे जाना है वापस बादलों में
नहीं होना मुझे क़तरे से गौहर

मुझे कुछ देर रुकना चाहिए था
वो शायद देख ही लेता पलट कर