EN اردو
हमेशा सैर-ए-गुल-ओ-लाला-ज़ार बाक़ी है | शाही शायरी
hamesha sair-e-gul-o-lala-zar baqi hai

ग़ज़ल

हमेशा सैर-ए-गुल-ओ-लाला-ज़ार बाक़ी है

मिर्ज़ा मासिता बेग मुंतही

;

हमेशा सैर-ए-गुल-ओ-लाला-ज़ार बाक़ी है
अगर बग़ल में दिल-ए-दाग़-दार बाक़ी है

तुफ़ैल-ए-रूह मिरा जिस्म-ए-ज़ार बाक़ी है
हवा के दम से ये मुश्त-ए-ग़ुबार बाक़ी है

बग़ैर रूह-ए-रवाँ जिस्म-ए-ज़ार बाक़ी है
निकल गई है सवारी ग़ुबार बाक़ी है

बहार में तुझे नाले सुनाऊँगा बुलबुल
अगर ये ज़िंदगी-ए-मुस्तआ'र बाक़ी है

कहूँगा यार से इक रोज़ हाथ फैला के
मुझे भी हसरत-ए-बोस-ओ-कनार बाक़ी है

जहाँ को चश्म-ए-हक़ीक़त से देख ओ ग़ाफ़िल
खुली है आँख अभी इख़्तियार बाक़ी है

उम्मीद है हमें फ़र्दा हो या पस-फ़र्दा
ज़रूर होएगी सोहबत वो यार बाक़ी है