EN اردو
हमेशा किसी इम्तिहाँ में रहा | शाही शायरी
hamesha kisi imtihan mein raha

ग़ज़ल

हमेशा किसी इम्तिहाँ में रहा

अनीस अशफ़ाक़

;

हमेशा किसी इम्तिहाँ में रहा
रहा भी तो क्या इस जहाँ में रहा

न मैं दूर तक साथ उस के गया
न वो देर तक हमरहाँ में रहा

वो दरिया पे मुझ को बुलाता रहा
मगर मैं सफ़-ए-तिश्नगाँ में रहा

मैं बुझने लगा तो बहुत देर तक
उजाला चराग़-ए-ज़ियाँ में रहा

क़फ़स याद आया परिंदे को फिर
बहुत रोज़ तक आशियाँ में रहा

रही देर तक मौत से गुफ़्तुगू
मैं जब हल्क़ा-ए-रफ़्तगाँ में रहा

न गुल कोई दिल के शजर पर खिला
न कोई समर शाख़-ए-जाँ में रहा

ये ख़ाना हमेशा से वीरान है
कहाँ कोई दिल के मकाँ में रहा