EN اردو
हमारे सामने बेगाना-वार आओ नहीं | शाही शायरी
hamare samne begana-war aao nahin

ग़ज़ल

हमारे सामने बेगाना-वार आओ नहीं

फ़रीद जावेद

;

हमारे सामने बेगाना-वार आओ नहीं
नियाज़-ए-अहल-ए-मोहब्बत को आज़माओ नहीं

हमें भी अपनी तबाही पे रंज होता है
हमारे हाल-ए-परेशाँ पे मुस्कुराओ नहीं

जो तार टूट गए हैं वो जड़ नहीं सकते
करम की आस न दो बात को बढ़ाओ नहीं

दिए ख़ुलूस-ओ-मोहब्बत के बुझते जाते हैं
गराँ न हो तो हमें इस क़दर सताओ नहीं

दिल-ओ-निगाह को कब तक कोई बिछाए रहे
ये देख कर कि उधर से कोई झुकाव नहीं

ये और बात है काँटों में जी बहल जाए
नहीं कि लाला-ओ-गुल से मुझे लगाव नहीं