EN اردو
हमारे आगे रक़ीब-ए-सियाह-रू क्या है | शाही शायरी
hamare aage raqib-e-siyah-ru kya hai

ग़ज़ल

हमारे आगे रक़ीब-ए-सियाह-रू क्या है

शोला करारवी

;

हमारे आगे रक़ीब-ए-सियाह-रू क्या है
हुए जो दोस्त तुम अपने तो फिर अदू क्या है

न जाने कितने ही ऐसे हैं एक तू क्या है
बड़े-बड़ों की जहाँ में अब आबरू क्या है

रगों में सिर्फ़ तमव्वुज की आरज़ू क्या है
जो इंक़लाब न लाए तो फिर लहू क्या है

बहार आते ही वहशत अगर ले अंगड़ाई
तो फिर ये ज़ख़्म के टाँके हैं क्या रफ़ू क्या है

मिलें तो पूछें ये अर्बाब-ए-हुस्न जौहर से
ग़रज़ नहीं है तो दुनिया-ए-रंग-ओ-बू क्या है

हक़ीक़तों पे अभी हैं मजाज़ के पर्दे
जो ये हटें तो समझ में फिर आए तो क्या है

निगाह-ए-रहमत-ए-हक़ में ये आ गए वर्ना
हमारे अश्क-ए-नदामत की आबरू क्या है

जो हाथ धो चुका ख़ुद ज़िंदगी से ऐ 'शो'ला'
नमाज़-ए-इश्क़ है क्या उस की फिर वुज़ू क्या है