हमा-तन जलवा-फ़िशाँ माह-ओ-चराग़ाँ की तरह 
कौन आया दिल-ए-पुर-शौक़ में मेहमाँ की तरह 
गूँज उठी ग़म-कदा-ए-रूह में उस की आवाज़ 
ख़्वाब में बहते हुए चश्मा-ए-इरफ़ाँ की तरह 
ज़ेहन-ए-फ़नकार में मानिंद-ए-शुऊ'र-ए-नग़्मा 
सफ़्हा-ए-दिल पे है वो नज़्म के उनवाँ की तरह 
ज़ौ-फ़िशाँ मेरे सनम-ए-ख़ाना-ए-अफ़्क़ार में है 
लब-ए-मासूम कोई ला'ल-ए-बदख़्शाँ की तरह 
अहरमन बन के तआ'क़ुब में रही ज़ुल्मत-ए-शब 
छुप गया कोई मिरी रूह में यज़्दाँ की तरह 
बरहना-पा-ओ-सरासीमा थी तौक़ीर-ए-बशर 
वो मिरे साथ रहा अज़्मत-ए-इंसाँ की तरह 
मिज़ा आलूदा-ब-ख़ूँ चश्म-ए-तमन्ना ख़ूँ-बार 
सीना-ए-दहर में हूँ ज़ख़्म-ए-नुमायाँ की तरह 
ऐ मिरे हम-दम-ए-दिल-गीर दुआ दे मुझ को 
उस के क़दमों पे रहूँ शाख़-ए-गुल-अफ़्शाँ की तरह 
जल उठी शम-ए-तमन्ना सर-ए-मेहराब-ए-विसाल 
कौन आता है ये ख़ुर्शीद-ए-फ़रोज़ाँ की तरह
        ग़ज़ल
हमा-तन जलवा-फ़िशाँ माह-ओ-चराग़ाँ की तरह
इरफ़ाना अज़ीज़

