EN اردو
हम ने तो शराफ़त में हर चीज़ गँवा दी है | शाही शायरी
humne to sharafat mein har chiz ganwa di hai

ग़ज़ल

हम ने तो शराफ़त में हर चीज़ गँवा दी है

ज़ाहिदुल हक़

;

हम ने तो शराफ़त में हर चीज़ गँवा दी है
दुनिया का कभी ग़म था अब मौत की शादी है

सब ज़ख़्म हुए ताज़ा यादों से उलझते ही
बुझते हुए शो'लों को ये किस ने हवा दी है

इक बार कहा होता हम आप ही मर जाते
तुम ने तो हमें साक़ी नज़रों से पिला दी है

तन्हाई मुक़द्दर है मेरा भी तुम्हारा भी
इस दौर में जीने की क्या ख़ूब सज़ा दी है

वो लौट के आएँगे इस आस में आँखों को
दहलीज़ पे रक्खा है और शम्अ' बुझा दी है