हम ने जब चाहा कोई आग बुझाने आए
आए तो लोग मगर दिल को जलाने आए
कुछ असर होता नहीं बज़्म-ए-तरब का दिल पर
दर्द का गीत कोई आज सुनाने आए
रास जब आ न सका शहर-ए-ख़िरद का माहौल
वुसअ'त-ए-दश्त-ओ-बयाबाँ में दिवाने आए
भागी जाती है ये दुनिया नई रौनक़ की तरफ़
शहर है उजड़ा हुआ कौन बसाने आए
आज तक जिन को नहीं राह-ए-सदाक़त की ख़बर
हक़्क़-ओ-बातिल का वही फ़र्क़ बताने आए
क्यूँ किसी ग़ैर पे इल्ज़ाम मैं रखता 'अंजुम'
मेरे अपने वो सभी थे जो रुलाने आए
ग़ज़ल
हम ने जब चाहा कोई आग बुझाने आए
ग़यास अंजुम