EN اردو
हम न दुनिया के हैं न दीं के हैं | शाही शायरी
hum na duniya ke hain na din ke hain

ग़ज़ल

हम न दुनिया के हैं न दीं के हैं

इमरान-उल-हक़ चौहान

;

हम न दुनिया के हैं न दीं के हैं
हम तो इक ज़ुल्फ़-ए-अम्बरीं के हैं

शीशा-ओ-मय से बे-नियाज़ हैं हम
मस्त उस चश्म-ए-सुर्मगीं के हैं

रंग हो रौशनी हो या ख़ुशबू
सब में परतव उसी हसीं के हैं

चश्म-ए-बे-ख़्वाब दामन-ए-गुलगूँ
सब करिश्मे उसी ज़हीं के हैं

हैं मकीं क़र्या-ए-मोहब्बत के
आसमाँ के न हम ज़मीं के हैं

आए थे शहर-ए-हुस्न में इक दिन
और इक उम्र से यहीं के हैं

आयतें हैं हमारी क़िस्मत की
ये जो चितवन तिरी जबीं के हैं

ज़ुल्मत-ए-शाम-ए-हिज्र से 'इमरान'
तज़्किरे एक मह-जबीं के हैं