EN اردو
हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही | शाही शायरी
hum ko kis ke gham ne mara ye kahani phir sahi

ग़ज़ल

हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही

मसरूर अनवर

;

हम को किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही
किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही

दिल के लुटने का सबब पूछो न सब के सामने
नाम आएगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही

नफ़रतों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में
हम ने किस किस को पुकारा ये कहानी फिर सही

क्या बताएँ प्यार की बाज़ी वफ़ा की राह में
कौन जीता कौन हारा ये कहानी फिर सही