EN اردو
हम कहाँ हैं ये पता लो तुम भी | शाही शायरी
hum kahan hain ye pata lo tum bhi

ग़ज़ल

हम कहाँ हैं ये पता लो तुम भी

कुमार विश्वास

;

हम कहाँ हैं ये पता लो तुम भी
बात आधी तो सँभालो तुम भी

दिल लगाया ही नहीं था तुम ने
दिल-लगी की थी मज़ा लो तुम भी

हम को आँखों में न आँजो लेकिन
ख़ुद को ख़ुद पर तो सजा लो तुम भी

जिस्म की नींद में सोने वालों
रूह में ख़्वाब तो पालो तुम भी