EN اردو
हम ढूँडते हैं बाग़ में इस गुल-एज़ार को | शाही शायरी
hum DhunDte hain bagh mein is gul-ezar ko

ग़ज़ल

हम ढूँडते हैं बाग़ में इस गुल-एज़ार को

मुंशी बिहारी लाल मुश्ताक़ देहलवी

;

हम ढूँडते हैं बाग़ में इस गुल-एज़ार को
जल्वा ने जिस के रंग दिया है बहार को

तुम जाते हो तो जाओ ख़ुदा के लिए मगर
ले जाओ अपने साथ न सब्र-ओ-क़रार को

हम हुस्न-ए-एतिक़ाद से समझे चढ़ाए फूल
गुल कर दिया जो उस ने चराग़-ए-मज़ार को

दी किस ने इस को जा के नवेद-ए-क़ुदूम-ए-यार
है नागवार बाग़ से जाना बहार को

उस बुत में नूर-ए-क़ुदरत-ए-ख़ालिक़ है मुस्ततर
पत्थर ने क्या छुपाया है दिल में शरार को

'मुश्ताक़' ग़म को पास न आने दे ज़ीनहार
ख़ुश ख़ुश गुज़ार ज़िंदगी-ए-मुस्तआ'र को